Thursday, 23 February 2017

How To Find Bug In Google /Facebook And Get Reward

यदि आप इस वक्त मेरी Post पढ़ रहे है तो शायद आप Internet का उपयोग जरुर कर रहे होंगे | क्या आप चाहते है Internet Surf करने के दौरान आप Google और Facebook जैसी बड़ी Company से इनाम हासिल करें ? जी हाँ यह बिलकुल Possible है इसके लिए आपको Technique की समझ होनी जरुरी है Youth अपना ज्यादातर समय Facebook जैसी Social Media या Google जैसे Search Engine और Email Provider Website के साथ बिताता है यह दोनों Companies Internet की सबसे बड़ी Companies भी है | ऐसे में अपनी Website को सुरक्षा के हिसाब से पूरी तरह पुख्ता रखना बेहद जरुरी है | यही वजह है की कोई उपभोक्ता इन्हें सुरक्षा से जुडी कोई खामी बताता है , तो ये Companies इस बात पर इनाम भी देती है


Facebook – यदि आपने Facebook की Security में कोई खामी(Bug) खोज निकाली तो इसकी Information आप Facebook को उनकी शर्तो के अनुसार दे सकते है | Facebook हर खामी पर आपको कम से कम 500$ का इनाम देगा | यदि खामी बड़ी हुयी तो इनाम की रकम बढाकर भी मिल सकती है इसके लिए आपको इस website पर जाना होगा | www.facebook.com/whitehat



Google – यदि आपने 3 बड़े Network Google,Youtube,Blogger के साथ ही Playstore पर भी Bug का पता लगा लिया और Google को इसकी Information देते है तो Google आपको अधिकतम 20000$ तक और न्यूनतम 100$ दे सकता है | इसके लिए आपको इस Website पर जाना होगा |  https://www.google.com/appserve/security-bugs/m2/new?rl=&key= 



THANKS FOR READING POST

Related Posts:

  • How To Create Online Business Card ऐसा कई बार होता है की जरुरत के समय Business Card ख़त्म हो जाते है और बाहर से Print करवाने पर कुछ दिन का इंतज़ार करना पड़ता … Read More
  • How To Find Bug In Google /Facebook And Get Reward यदि आप इस वक्त मेरी Post पढ़ रहे है तो शायद आप Internet का उपयोग जरुर कर रहे होंगे | क्या आप चाहते है Internet Surf करने के दौरान आप Google और Facebo… Read More
  • How To Create 10 Minute Temporary Email ID आज कल लगभग हर Website | Application Registration के लिए E-mail ID Verify करवाती है और यदि ऐसा कर दिया जाता है , तो अक्सर… Read More
  • How To Take Clean Webpage Print कई बार ऐसा होता है किसी Website को Surf करते है और उसका Content Useful होने पर उसका   Printout लेते है Printout लेने में Problem ये आती … Read More

0 comments:

Post a Comment