Sunday 19 February 2017

How To Enable God Mode In Windows

Windows Computer पर God Mode एक ऐसा Hidden Folder है जिसके जरिये आप Windows के कई रोचक Feature Access कर सकते है ये Customized Option है , इसे आप Windows का Advance Control Panel कह सकते है अब Advance Control Panel और Control Panel में फर्क ये है की आप Control Panel में यदि कोई Feature उपयोग करना चाहते है तो आपको कई सारे Steps Follow करने होते है ( जैसे यदि आप कोई Program Uninstall करना चाहते है तो आपको Control Panel>>Programs>>Programs and Features से होकर जाना होगा ) लेकिन Advance Control Panel में आप Control Panel के सारे Feature Single Interface पर Access कर सकते है इस Folder को बनाना बिलकुल आसान है। आइये जाने कैसे -

God Mode ऐसे  Access  किया जा सकता है –

·    सबसे पहले Desktop पर Mouse से Right Click कीजिये और New Folder पर Click कीजिये। इस तरह आपका New Folder बनेगा।

·      इसे Rename कर दीजिए Folder के नाम की जगह पर GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C} Type करे Type करते समय एक एक Carrecter का ध्यान रखें।

·         इस तरह आपका God Mode Folder बन जायेगा।

·       इस पर Click करने पर आपको Customized Option नज़र आएगा , जैसे -  Change Customer Experience , Change User Account , Control Setting , Check Security Status  आदि। वास्तव में यह एक Hidden Folder है जो Tweek की तरह काम करता है। यह Windows 7/8/8.1/10 पर आसानी से काम करता है इस Folder को काम में लेते समय यह भी ध्यान रखे की ऐसी कोई Setting में फेरबदल न करे जिसके बारे में आप नहीं जानते हो।

Thanks For Reading Post



0 comments:

Post a Comment