Wednesday 7 December 2016

How To Create 10 Minute Temporary Email ID

ज कल लगभग हर Website | Application Registration के लिए E-mail ID Verify करवाती है और यदि ऐसा कर दिया जाता है , तो अक्सर Spam Mail आने का सिलसिला शुरू हो जाता है | अगर इनके लिए कोई अलग से ID बनाई जाए तो फिर Password भी याद रखो उफ़... ये झंझट ऐसी स्थिति में आप 10Minute का Temporary E-mail ID Create कर सकते है | Temporary E-mail ID का कोई Password भी नहीं होता है केवल Inbox रहता है ताकि आप अपना Verification Complete | Confirm कर सकें और 10Minute बाद वह Mail ID Expire हो जायेगा
आइये जानें कैसे :
               10Minute Temporary E-mail ID Create करने के लिए सबसे पहले आप http://swift10minutemail.com इस Page पर जाइये जैसे ही आप Website Open करेंगे सामने एक Temporary E-mail ID Generate हो जायेगा और साथ में आपको एक Inbox भी मिलेगा और E-mail ID Generate होते ही 10 Minute का Timer शुरू हो जायेगा और 10 मिनट बाद वह E-mail Expire हो जायेगा | यदि आप चाहे तो 10Minute से ज्यादा समय की वृद्दि कर सकते है | आप खुद का Temporary E-mail ID बना सकतें है | आप मौजूदा E-mail ID बदल सकते है |



Thanks For Reading Post

0 comments:

Post a Comment